14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध विस्फोट का ढूंढ़ा नया तरीका

गोरखधंधा : विस्फोटक लाइसेंस है देवघर का, अनुमति मांग रहे पाकुड़ का पाकुड़ : जिले के दर्जनों पत्थर खदान मालिकों ने अपने खदानों में अवैध विस्फोट करने का नायाब तरीका ढूंढ़ लिया है और इस गोरखधंधे में जिले के पत्थर व्यवसायियों को भरपूर सहयोग देवघर के मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज द्वारा की जा रही है. मेसर्स […]

गोरखधंधा : विस्फोटक लाइसेंस है देवघर का, अनुमति मांग रहे पाकुड़ का
पाकुड़ : जिले के दर्जनों पत्थर खदान मालिकों ने अपने खदानों में अवैध विस्फोट करने का नायाब तरीका ढूंढ़ लिया है और इस गोरखधंधे में जिले के पत्थर व्यवसायियों को भरपूर सहयोग देवघर के मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज द्वारा की जा रही है.
मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज देवघर के प्रोपराइटर फकरुद्दीन अली अहमद ने जिले के हिरणपुर प्रखंड के सीतपहाड़ी, बेलपहाड़ी, पाकुड़ प्रखंड के कालीदासपुर पंचायत के कसिला, राजबांध, पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा के दर्जन भर पत्थर व्यवसायियों के पत्थर खदानों में विस्फोट के उपयोग संबंधी एकरारनामा के साथ डीसी से अनुमति मांगी थी. डीसी ने मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज देवघर द्वारा दिये गये आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है कि उक्त लेसी को विस्फोटक के प्रयोग की अनुमति है या नहीं.
डीसी ने कहा : यह नियम का है उल्लंघन
डीसी ने एसडीओ को दिये निर्देश में यह भी उल्लेख किया है कि मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज के पत्र से यह स्पष्ट होता है कि उन्हें फॉर्म 22 में विस्फोटक संबंधी अनुज्ञप्ति प्राप्त है और यह अनुज्ञप्ति विस्फोटक के स्वयं संधारण एवं स्वयं के उपयोग के लिए है. जबकि इनके द्वारा अन्य किसी खदान में विस्फोट के उपयोग की बात कही गयी है. डीसी ने विस्फोटक अधिनियम के उल्लंघन को लेकर मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश एसडीओ को दिया है. यहां उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा चुनाव के वक्त से अब तक आधा दर्जन विस्फोटक से लदे वाहनों को जब्त किया गया था और कार्रवाई भी की गयी थी.
क्या कहना है एसडीओ का
मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज देवघर तथा पाकुड़ जिले के एक दर्जन लेसी को नोटिस जारी किये गये हैं. प्रथम दृष्टया पाकुड़ के पट्टाधारियों के साथ विस्फोटक के उपयोग के लिए किये जाने का एकरारनामा पूरी तरह गलत है. जांच की जा रही है और जांचोपरांत मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज देवघर एवं जिले के दर्जनभर वैसे खनन पट्टाधारी जिन्होंने विस्फोटक के इस्तेमाल को लेकर एकरारनामा किया है के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
किन-किन खनन पट्टेधारियों के साथ मेसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज का है एकरारनामा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मसर्स नूरजहां इंटरप्राइजेज देवघर द्वारा पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी मौजा के राधेश्याम स्टोन वर्क्‍स, पंकज कुमार टेबड़ीवाल, रामसेवक यादव, दिनेश कुमार जायसवाल, विशु सिंह, बेलपहाड़ी मौजा के मेसर्स कृष्णा स्टोन वर्क्‍स, पाकुड़ प्रखंड के कालीदासपुर पंचायत के कसिला मौजा अंतर्गत पंचरतन भगत, शिवरतन सरकार, बासमता मौजा के फोलेन हेंब्रम, अब्दुल वासीद, पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा मौजा के सोकोल मुमरू, मेसर्स दिनेश स्टोन वर्क्‍स के खदानों में विस्फोट करने की स्वीकृति डीसी से मांगी थी और अपने पत्र के साथ उक्त पत्थर खदानों के पट्टाधारियों के हुए एकरारनामा की प्रति भी समर्पित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें