लिट्टीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय के लोगों को पाइप लाइन विस्तारीकरण के तहत पेयजलापूर्ति योजना का लाभ एक माह से नहीं मिल पा रहा है. पाइप लाइन विस्तारीकरण के तहत पेयजलापूर्ति योजना का लाभ एक माह से मोटर के खराब रहने के कारण उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय के 120 उपभोक्ता है और इनसे पेयजलापूर्ति के लिए प्रति माह 60 रुपये समिति द्वारा ली जाती है. खराब मोटर की मरम्मती नहीं कराने की वजह से उपभोक्ता पानी के लिये तरस रहे है.
पानी नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ता विनय मंडल, विनोद मंडल, रंजन वर्मा, दीपक मंडल, सुमन मंडल आदि ने बताया कि कई बार उक्त समस्या के निदान को लेकर शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया. उक्त मामले को लेकर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार से संपर्क करने पर बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा अब तक कोई शिकायत नहीं की गयी है. श्री कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिखित शिकायत मिलते ही तीन दिनों के अंदर पेयजलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी जायेंगी.