पाकुड़ : इंटर विज्ञान की परीक्षा में 89.4 फीसदी अंक लाकर पूरे राज्य में अव्वल आनेवाली पाकुड़ राज प्लस टूस्कूल की छात्र देवोप्रिया शुक्ला कंप्यूटर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. पाकुड़ के बिरसा चौक निवासी प्रभारी सरकारी अधिवक्ता प्रताप कुमार शुक्ला व आशा शुक्ला की पुत्री देवप्रिया शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. उसका मानना है कि शहर नहीं, संकल्प बड़ा होता है. वह आगे की पढ़ाई बीआइटी मेसरा, रांची से करना चाहती है. देवोपिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षक आलोक कुमार, रवींद्र कुमार व रतनेश सेन को दी है.
पेंटिंग में भी रुचि रखनेवाली देवोप्रिया ने बताया कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वह देश के दूसरे शहरों में न जाकर रांची में रह कर पढ़ना चाहती है. देवोप्रिया ने पांचवीं तक की पढ़ाई ब्लू बड्स स्कूल में की. रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय से वर्ष 2012 में मैट्रिक परीक्षा में 76.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही थी.