किस्को़ पेशरार प्रखंड के बीडीओ अजय तिर्की ने मंगलवार को चैनपुर और केकरांग गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. चैनपुर में बीडीओ ने बांस से सामग्री निर्माण के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों से मुलाकात की और कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि असम से आये प्रशिक्षक लोगों को बांस से विभिन्न उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. बीडीओ ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाजार में बांस से बनी वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ रही है और सरकार लोगों को इसके लिए हर संभव सहयोग दे रही है. इसके बाद बीडीओ अजय तिर्की ने केकरांग गांव का भी दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजें. साथ ही गांव में खराब पड़े तीन जलमीनारों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया. बीडीओ ने लंबित अबुवा आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एलइओ नूतन कुमारी, गौरव शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

