लोहरदगा. लोहरदगा स्थित हिंडालको कंपनी के कार्यालय में ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिक कंपनी पहुंचे और शोषण तथा फूट डालो और राज करो नीति का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. ट्रक ओनरों ने आरोप लगाया कि कंपनी का एक कर्मचारी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. उनका कहना था कि हिंडालको पिछले 70 वर्षों से क्षेत्र के लोगों का शोषण कर रही है और अब भी स्थानीय विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कंपनी अंग्रेजों की तरह व्यवहार करती है. स्थानीय लोगों को कंपनी गेट से अंदर आने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है. लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और ट्रक ओनरों को आपस में लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है और इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. जब कंपनी के अधिकारियों ने ट्रक ओनरों को शांत करने का प्रयास किया तो वे और भी उग्र हो गये.
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि कंपनी उनके संरक्षक, राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू को कमजोर करने की साजिश कर रही है. इसी कारण ट्रक ओनरों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

