कुड़ू. बालू के अवैध खनन तथा परिवहन को लेकर मिल रही सूचना के बाद बुधवार को पुलिस ने छापामारी करते हुए बड़की चांपी नदी से अवैध खनन करते हुए बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. बालू लदे ट्रैक्टर के संबंध में खनन विभाग को सूचना दी गयी है. खनन विभाग से निर्देश मिलने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस को सूचना मिली थी कि कमले नदी, बड़की चांपी-लुकुईया मुख्य पथ पर स्थित नदी तथा जंगल में बहने वाली नदियों से बालू का अवैध खनन तथा परिवहन जोरों से चल रहा है. थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर बड़की चांपी पुलिस पिकेट प्रभारी ने छापामारी करते हुए नदी से अवैध बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को बड़की चांपी पिकेट में रखते हुए खनन विभाग को सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है