भंडरा़ भंडरा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एंटी क्राइम जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. रांची-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर कुंदो गांव के पास एक पिकअप वैन से चार अवैध गोवंशीय पशु जब्त किये गये और तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सअनि संतोष कुमार राय के बयान पर वाहन मालिक, चालक समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि नवडीहा मोड़ के पास पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान भंडरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद बोलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक तेज गति से भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर कुंदो मैदान के पास वाहन को पकड़ लिया. तलाशी में पिकअप (रजि. संख्या जेएच 01-5114) के डाला में चार गाय क्षमता से अधिक संख्या में ठूंसकर लदी मिलीं. पशु घायल अवस्था में थे और लंबे समय से भूखे-प्यासे लग रहे थे. पूछताछ में चालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चालक कमल किशोर कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-लाल मोहन सिंह ग्राम धनधौली, पो बालबांध, थाना-चारपोखरी, जिला-भोजपुर बिहार, अाकाश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष, पिता-किशन राय, ग्राम-बीरपुर, पो० राघोपुर, थाना-जोरावनपुर, जिला वैशाली बिहार वर्तमान में ग्राम पंडरा फ्रेन्डस कॉलोनी, रोड नं-11 जिला-रांची एवं जीतू कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धर्मदेव राय, ग्राम-वीरपुर ननकी टोला, पो़ राघोपुर, थाना-जोरावनपुर, जिला-वैशाली बिहार बताये गये हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वाहन मालिक संजय यादव (पंडरा, रांची) के निर्देश पर मोहम्मद जैद अहमद और अन्य लोगों से गोवंशीय पशु लादकर रांची ले जा रहे थे. भंडरा पुलिस ने वाहन, तीनों तस्करों और चारों पशुओं को थाना लाकर सुरक्षित रखा. अभियान में पुलिस टीम के संतोष कुमार राय, नरेंद्र पांडेय, रामदेव मोची, विजय लकड़ा, ज्योति कुमारी मिंज और सबन होरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

