कुड़ू़ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा समुद्री तट पर लैंडफॉल के बाद उठा मोंथा तूफान अब झारखंड के कुड़ू क्षेत्र में अपना असर दिखाने लगा है. मंगलवार शाम पांच बजे से सात बजे तक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. रातभर रुक-रुक कर बारिश जारी रही और बुधवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. लगातार बारिश और हवाओं के कारण खेतों में लगी सब्जी और धान की फसल को नुकसान होने की प्रबल संभावना है. तेज हवा के कारण कई जगहों पर धान की तैयार फसल खेतों में गिर गयी है. वहीं, खेतों में पानी भरने से धान की फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है. किसानों का कहना है कि खेतों में मटर, टमाटर, फरसबीन, बैगन, कद्दू, साग, धनिया जैसी सब्जियां पकने की स्थिति में हैं, वहीं आलू की फसल भी लगभग तैयार है. ऐसे में लगातार बारिश से खेतों में पानी भर जाने पर भारी नुकसान हो सकता है. तेज हवाओं के कारण सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभारी बीडीओ-सह-सीओ संतोष उरांव ने बताया कि मोंथा तूफान को देखते हुए सभी पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

