लोहरदगा. बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित थे. इस अवसर पर कहा कि पूर्व सांसद धीरज साहू का प्रयास है कि जिला में पुलिस को राइफल शूटिंग में आगे ले जाना है. शूटिंग पुलिस के जीवन का हिस्सा है. यहां के पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि वह पूर्व सांसद के विजन/अपेक्षा को पूरा करेंगे. अपने नौकरी के दौरान मैं साहिबगंज, रांची के शूटिंग रेंज से जुड़ा रहा. पूर्व सांसद के परिवार से मेरा नाता पुराना रहा है. जो कार्य बड़े भाई शिवप्रसाद साहू ने अधूरी छोड़ी थी उसे छोटे भाई ने जारी रखा था. इस जिला में महाविद्यालय, शूटिंग रेंज, क्रिकेट स्टेडियम इसी परिवार की देन है. लोहरदगा जिला में थाना इंचार्ज रहते हुए मैंने इस परिवार को जाना.
तीरंदाजी की हो शुरुआत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विधायक ने कहा कि हॉकी में जयपाल सिंह मुंडा ने बहुत पहचान दिलायी. लेकिन राज्य की असली पहचान तीर धनुष से है. इस जिला में पारंपरिक तीरंदाजी का प्रशिक्षण शुरू होना चाहिए. यहां पूर्व सांसद महोदय को तीरंदाजी प्रशिक्षण की शुरुआत जन कल्याण के लिए करनी चाहिए. मेरी ओर से पूरा सहयोग रहेगा. जिस प्रकार इनके परिवार ने जनकल्याण के लिए कार्य किया है उसी में यह कड़ी जुड़ जाए तो यह जिला ऋणी रहेगा. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि रेंज के हाल का निर्माण सांसद मद से सही कराया गया है. बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में भी सांसद मद से भी कई कार्य कराये गये हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कई सुझाव क्रिकेट की बेहतरी के लिए दिया है. आने वाले समय में कई आयोजन क्रिकेट के होंगे. भविष्य में कई खिलाड़ी निकलेंगे जो अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनायेंगे. हमारे परिवार में सभी खेल प्रेमी रहे हैं. 1951 ई. से खेल के आयोजन हो रहे हैं. शूटिंग रेंज में खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा. कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें बधाई और जिन्होंने प्रदर्शन अच्छा नहीं किया उन्हें भी आने वाले समय के लिए अधिक प्रयास करने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं बीते चार दिनों में या प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जो काफी सफल रहा. इसमें सभी जो इस प्रतियोगिता से जुड़े रहे और जो अप्रत्यक्ष रूप से भी जुड़े रहे, उनका इस कार्यक्रम में सफल होने में अहम योगदान रहा. आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि इस शूटिंग रेंज को आगे ले जायेंगे. इस राज्य में खेल के लिए अलग ही जुनून है. क्रिकेट, हॉकी, तीरंदाजी में झारखंड ने विश्व पर अपनी पहचान बनायी है. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो कि लोहरदगा की बड़ी बात है. पुलिस विभाग की ओर से इस शूटिंग रेंज की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है