लोहरदगा़ झारखंड पठारी चंदवा ट्रक ओनर एसोसिएशन के संचालन समिति के नेता इस्लाम अंसारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के नेताओं द्वारा ट्रक मालिकों के साथ भेदभाव व शोषण किया जा रहा है. बिगत दिनों तीन-चार ट्रक मालिकों के ट्रक को लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा अनलोडिंग प्वाइंट पर बेवजह ट्रक को कांटा करने से रोका गया तथा ट्रक मालिकों को माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. अपने स्वार्थ के लिए तथा दो ट्रक को परचेज माइंस में 15 दिनों तक लोड नहीं करने दिया गया. जिससे ट्रक मालिकों में काफी आक्रोश है. श्री अंसारी ने बताया कि विगत वर्ष जब मेरे द्वारा बिमरला माइंस को जनहित की मांगों को लेकर बंद किया गया था तब यही एसोसिएशन के नेताओँ द्वारा यह बोलकर की ट्रक मालिकों को नुकसान हो रहा है आंदोलन का विरोध किया जा रहा था. हिंडाल्को में ठेकेदारी लेने के लिए ट्रक मालिकों को गुमराह कर कुल मिलाकर विमरला माइंस को इन लोगों द्वारा एक महीना तक बंद किया गया. अंसारी ने कहा कि लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के भेदभाव के नीतियों का विरोध किया जायेगा तथा इनके द्वारा किसी भी तरह के आंदोलन का हम विरोध करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

