7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर शैक्षणिक वातावरण देना ही स्कूल का उद्देश्य

एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल किस्को में शिक्षिका स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया.

किस्को. एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल किस्को में शिक्षिका स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें शिक्षा को बेहतर बनाने,विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई,विद्यालय की गतिविधि, अनुसाशन,नए सत्र के ड्रेस के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में साफ स्वच्छ विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही गयी. वहीं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का निर्देश दिये गये. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अभिभावकों को अवगत कराया. विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाये रखने की सलाह दी, जिससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगा रहे. वहीं नये सत्र में पढ़ाई लिखाई व परीक्षा से संबंधित चर्चा भी की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक भूषण राज ,शिक्षक बबली, गुलसेहरा,स्वाति, नताशा ,शाइस्ता, सुरेंद्र,वैशाली ,मेघा ,सौरभ, सुमन, प्रीति, विशाल , बेला सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel