भंडरा. छठ महापर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग छठ व्रतियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रहा है. इस क्रम में विभाग द्वारा सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया और स्वच्छता से जुड़े अन्य कार्य भी संपन्न किये गये. स्वास्थ्य कर्मी रामकुमार ने बताया कि भंडरा प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार के निर्देश पर अखिलेश्वर धाम छठ घाट, भंवरो नदी छठ घाट, मसमानो तालाब छठ घाट और कुम्हारिया छठ घाट में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया. डॉ संजय कुमार ने बताया कि अन्य छठ घाटों में भी स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों को ब्लीचिंग छिड़काव और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

