लोहरदगा़ झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर समाहरणालय मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम-सह-विकास मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य पहले से ही सोना झारखंड है. हम इसे विकसित राज्य बनायेंगे. हमारे पूर्वजों ने झारखंड के गठन के लिए बहुत संघर्ष किया है. उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. राज्य गठन में स्व जयपाल सिंह मुंडा, स्व शिबू सोरेन, स्व विनोद बिहारी महतो जैसे अन्य झारखंड आंदोलनकारियों का अतुलनीय योगदान है. इस राज्य का गठन यहां की अलग संस्कृति के आधार पर हुआ है. राज्य को विकसित बनाने में छात्र, युवाओं, किसानों, झारखंड आंदोलनकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. महिलाओं, छात्र-छात्राओं, किसानों के हित में कई कार्य हुए : मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने महिलाओं, बालिकाओं, छात्र-छात्राओं, किसानों के हित में कई क्रांतिकारी कार्य किये. महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सौगात दी जिससे महिलाएं स्वरोजगार के लिए उस पैसे का इस्तेमाल कर रहीं हैं. छात्राओं को किशोरी समृद्धि सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ा जिसमें कुल 40 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है. आदिम जनजाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जिससे यहां के छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत वर्ष 2024 तक 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ किया. किसानों को कृषि संयंत्र, ट्रैक्टर, पंप सेट आदि का लाभ दिया जा रहा है. आपदा से जिन किसानों के फसल की क्षति हुई और वे क्लेम नहीं कर पाये थे उन्हें आपदा के तहत मुआवजा दिया जायेगा. सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राएं सीबीएसइ पैटर्न की शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए जिलों में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये जहां छात्र अंग्रेजी बोलना भी सीख चुके हैं. यह सरकार अबुआ सरकार है. सरकार ने गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य किया है. 88.52 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन : मंत्री ने विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 88.52 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया और 29.21 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं, 4.92 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से दो झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया़ सांकेतिक रूप से कृषि विभाग की ओर से दो लाभुकों के बीच पंप सेट और कृषि बीज का वितरण, गव्य विकास विभाग की ओर से एक लाभुक को 10 गाय की योजना, जेएसएलपीएस की ओर से दो आजीविका सखी मंडल को ऋण, समेकित जनजाति विकास अभिकरण की ओर से दो सामुदायिक वन पट्टा, भूमि संरक्षण विभाग की ओर से सिरा सीता महिला मंडल को ट्रैक्टर, दो लाभुकों के बीच पंप सेट, सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से दो लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, समाज कल्याण की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्रा को टैब, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मार्ट वॉच का वितरण किया गया़ बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना अंतर्गत एक लाभुक के बीच एक लाभुक को लाभान्वित किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में रौशनी कुमारी को मेडल प्रदान किया गया. हरमू आजीविका मिशन को ऋण प्रदान किया गया. बिरसा मुंडा के चित्र पर किया माल्यार्पण : मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की. भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी. स्टॉल का निरीक्षण : मंत्री ने विकास में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के प्रयास की प्रशंसा की. कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाएं : डॉ ताराचंद : उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि 25 वर्षों में राज्य में पर्यावरण संरक्षण, कला-संस्कृति, परंपराओं के संरक्षण आदि के क्षेत्र बहुत कार्य हुआ. आज राज्य की 80 प्रतिशत आबादी कृषि का कार्य करती है. जिला और राज्य के परिपेक्ष्य में देखा जाये तो यह राज्य कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बन सकता है. राज्य सरकार और विभागीय मंत्री भी इस दिशा में बहुत गंभीर हैं. यह राज्य इकलौता राज्य है जहां केसीसी पर 0% ब्याज लगता है़ अगर दिये गये ऋण समय के अंदर चुका दिया जाता है तो. राज्य के भूभाग का 30 प्रतिशत वन क्षेत्र है जहां प्राकृतिक जड़ी बूटियों की भरमार है़ यहां इन जड़ी बूटियों से नयी दवाइयां बनायी जा सकती हैं. पर्यटन के दृष्टिकोण से भी इस जिला में काफी संभावनाएं हैं जिसे ब्रांड बनाया जा सकता है जैसे कई अन्य राज्यों में है. इस जिला में शिक्षा, मानव संसाधन, चिकित्सा, उद्योग आदि के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं. कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से उपायुक्त ने माननीय मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, जिला परिषद के सदस्यगण, झारखंड आंदोलनकारी व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

