उपायुक्त डॉ ताराचंद ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक दिये निदेश फोटो बैठक करते डीसी लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगी. कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सामने वाले मैदान में किया जायेगा. यह विकास मेला के रूप में आयोजित होगा. जिसमें हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लोहरदगा, स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस, पशुपालन एवं गव्य विकास, शिक्षा, परिवहन, नगर परिषद, समाज कल्याण, कल्याण, ग्रामीण विकास, उद्योग, खेल व पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, बैंक समेत कुल 22 स्टॉल लगाये जायेंगे. सभी स्टॉल स्थानीय संस्थानों द्वारा लगाये जाएंगे. कृषि विभाग को टपक सिंचाई का मॉडल प्रदर्शित करने, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा ट्रैक्टर व पंप सेट वितरण करने, हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज को कंबल का वितरण कराने, कृषि विभाग को बीज का वितरण करने, जेएसएलपीएस को बांस व दोना पत्तल के उत्पाद प्रदर्शित करने व सीआइएफ फण्ड वितरण करने हेतु एसएचजी का चयन करने, शिक्षा विभाग को सीएम उत्कृष्ट विद्यालय का मॉडल प्रदर्शित करने व जिला में 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था का मॉडल प्रदर्शित करने, परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाने, नगर परिषद को कचरा प्रबंधन को लेकर स्टॉल प्रदर्शित करने आदि निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

