किस्को. किस्को और पेशरार प्रखंड क्षेत्र में ठंड में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर विवश कर दिया है. दिनभर हवा चलने और अत्यधिक बारिश से खेतों में नमी बढ़ गयी है, जिससे धान कटनी करने वाले किसानों को भारी परेशानी हो रही है. ठंड के कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. लोग प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों शाम होते ही सर्द हवा और कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास तौर पर सुबह कोचिंग संस्थानों में आने वाले विद्यार्थियों को ठंड में काफी दिक्कत हो रही है. पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चे सुबह होने से पहले ही साइकिल से किस्को और लोहरदगा के कोचिंग संस्थानों में आते हैं, जिससे उन्हें ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पुवाल जलाकर ठंड भगाने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

