सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना कोयल नदी में पुल के समीप से अवैध बालू उठाव करने तथा परिवहन होने की गुप्त सूचना खनन पदाधिकारी व पुलिस को मिलते ही खनन इंस्पेक्टर अजय कुमार व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर छापामारी की. जिसमें तीनों ट्रैक्टर को कोयल नदी पुल के पास से जब्त कर सेन्हा थाना लाया गया. जिस पर खनन विभाग का खनिज संपदा चोरी तथा राजस्व क्षति को लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से अवैध बालू उठाव एवं परिवहन होने की गुप्त सूचना खनन विभाग को बार बार मिलने पर बुधवार को सेन्हा पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का तीन ट्रैक्टर दो स्वराज और एक महिंद्रा ट्रैक्टर को नदी में बालू लोड करते हुए जब्त कर सेन्हा थाना लाया गया. खनन विभाग का खनिज संपदा व राजस्व क्षति को देखते हुए खनन विभाग ने अग्रतर कार्रवाई शुुरू कर दिया है. वहीं जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इन दिनों सेन्हा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू उठाव व परिवहन बालू माफिया द्वारा धड़ले से जारी है. जिसकी सूचना विभाग को मिलते ही लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

