लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके पश्चात, उनकी स्मृति में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के साथ आधुनिक भारत की नींव रखी थी. उन्होंने कहा, आज हम सभी स्वर्गीय राजीव गांधी के देश के नवनिर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद कर रहे हैं. भगत ने बताया कि राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की शुरुआत कर भविष्य की दिशा तय की थी. उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के युवाओं को राजनीतिक अधिकार देने के उद्देश्य से मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी थी.उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया, दूरसंचार और आइटी क्रांति का नेतृत्व किया, निरंतर शांति समझौते सुनिश्चित किए और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित नयी शिक्षा नीति पर महत्वपूर्ण कदम उठाये.
प्रेरणास्रोत बने रहेंगे राजीव गांधी के निर्णय
प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर वह उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा, स्वर्गीय राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपने नेतृत्व और आधुनिक सोच से देश को प्रगतिशील दृष्टि प्रदान कर नयी दिशा दी. उनके निर्णय ने भारत को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाया. उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी स्मृति हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है