7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरो में प्रभात फेरी, ग्रामसभा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

कैरो में प्रभात फेरी, ग्रामसभा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

कैरो़ जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कैरो बीडीओ छंदा भट्टाचार्य के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी छह पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत प्रभात फेरी, विशेष ग्रामसभा, विशेष रोजगार दिवस एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी पंचायत भवन से प्रारंभ होकर गांव की गलियों और मुहल्लों में घूमी. इस दौरान प्रतिभागियों ने मनरेगा योजना से संबंधित नारे लगाये और पुनः पंचायत भवन पहुंचकर शपथ ग्रहण किया. इसके बाद विशेष ग्रामसभा हुई, जिसमें पंचायत के विकास से जुड़ी कई योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर मुखिया बीरेंद्र महली ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सरकार 11 से 15 नवंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील की. महली ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस तक जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास और बागवानी योजना का लाभ लेकर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पंचम उरांव, रोजगार सेवक पंचम उरांव, राजमणि मिंज, परवेज अख्तर, मंसूर आलम, नंदा भगत, पंचायत सहायक कृष्णा साहू, सिमोन बाखला, अजय साहू, सतीश उरांव, शमीम अख्तर, जेएसएलपीएस मुन्ना राम, संदीप रविदास, गजाला प्रवीण, दीपशिखा उरांव, माहेश्वरी देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel