सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के बक्सीडीपा जंगल में नव निर्मित पार्क पर्यटकों को आकर्षित करेगा. आसपास के क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों के घूमने और मनोरंजन के लिए यह पार्क बेहद लाभदायक साबित होगा. साथ ही प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यह एक सुंदर स्थल बनेगा. लगभग 2.6 करोड़ रुपये की लागत से 110 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बन रहा यह पार्क लोहरदगा–गुमला मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे के किनारे विकसित किया जा रहा है. नेतरहाट आने-जाने वाले सैलानियों के लिए यह पार्क घूमने-फिरने और समय बिताने का नया विकल्प होगा. पार्क में सुविधानुसार बैठने की जगह और बच्चों के लिए झूले लगाये जा रहे हैं, ताकि यहां बच्चों की हंसी-ठिठोली गूंज सके. पार्क के मुख्य द्वार पर झारखंड के वीर सपूत जतरा टाना भगत की आदमकद मूर्ति स्थापित की गयी है, जो राज्य के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है. पार्क निर्माण के प्रथम फेज का कार्य जल्द पूरा होगा : उद्घाटन से पहले ही यह पार्क लोगों की पसंद बन गया है और उम्मीद जतायी जा रही है कि भविष्य में यह काफी लोकप्रिय होगा. डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पार्क निर्माण के प्रथम फेज का कार्य जल्द पूरा होगा. आने वाले समय में यह पार्क जिले की नयी पहचान बनेगा, इससे सरकार को राजस्व मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. पार्क की सजावट का कार्य जमशेदपुर के विख्यात मूर्तिकार कैलाश चंद्र दास द्वारा किया जा रहा है. प्रकृति, कला और रोमांच का मिश्रण लिए यह पार्क निर्माण के अंतिम चरण में है और उद्घाटन के लिए तैयार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

