13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पंचायत स्तर पर करें कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पंचायत स्तर पर करें कार्यक्रम

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत कर गोइठ कार्यक्रम का 14वां संस्करण आयोजित किया गया. बैठक में उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जिले के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रबी फसल की तैयारी किसान अभी से शुरू करें और फसल बीज की खरीद केवल लैंपस / पैक्स से ही करें. झारखंड सरकार की बीज विनिमय योजना के तहत किसानों को बीज की कीमत का केवल आधा हिस्सा देना होता है. ये बीज गुणवत्ता जांच के बाद उपलब्ध कराये जाते हैं. खेती में किसी नुकसान की स्थिति में उसकी भरपाई भी सरकार करती है. तालाब की बंदोबस्ती लेकर करें मछली पालन : डीसी ने कहा कि जिले के कई सरकारी तालाब अब तक बंदोबस्त से वंचित हैं. इच्छुक व्यक्ति इन तालाबों को लेकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. डीएलसी बनवायें, ताकि पेंशन बाधित न हो : उन्होंने बताया कि पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी है. जिन लाभुकों ने अभी तक डीएलसी नहीं बनवाया है, वे जल्द इसे बनवायें ताकि पेंशन बाधित न हो. 12 से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर : जिले में 12 से 28 नवंबर तक विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और कार्यालय परिसरों में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करें, जिससे थैलेसीमिया, एनीमिया, सिकल व दुर्घटना पीड़ित मरीजों को मदद मिल सके. कुष्ठ रोग खोज अभियान और राज्य स्थापना समारोह : 10 से 26 नवंबर तक जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलेगा. उपायुक्त ने मुखिया और वार्ड सदस्यों से अभियान को सफल बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होंगे और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जायेगी. अन्य निर्देश और अपीलें : उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे शीघ्र बनवायें. जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में मनरेगा के तहत बोल्डर चेकडैम की योजनाएं लें. नवजातों का नियमित टीकाकरण करायें और डायन प्रथा, बाल विवाह व नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में पंचायत स्तर पर पहल करें. कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ, सभी मुखिया आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel