20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा प्रीमियर लीग: खेल, एकता और विकास की नयी पहल

लोहरदगा में पहली बार आयोजित प्रीमियर लीग ने जिले में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है

लोगों ने कहा-स्थानीय बाजारों की रौनक बढ़ी है फोटो.परशूराम साहु,जीतीया महली,राजकिशोर साहु,आकाश देवघरिया,हीरालाल उरांव लोहरदगा. लोहरदगा में पहली बार आयोजित प्रीमियर लीग ने जिले में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है. यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक एकता, सामूहिकता और स्थानीय गौरव को भी मजबूती दे रही है. युवाओं, व्यापारियों और आम नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना की है. परशुराम साहू ने कहा कि पहले जिले के खिलाड़ियों को पहचान नहीं मिलती थी, लेकिन अब यह लीग उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दे रही है. जीतिया महली ने बताया कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है और वे मोबाइल-टीवी से दूर होकर मैदान की ओर आकर्षित हो रहे हैं. खेल अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास सिखाता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है. राजकिशोर साहू ने बताया कि इस आयोजन से स्थानीय बाजारों में रौनक बढ़ी है. मैच के दिनों में दुकानों, होटलों और ठेलों की बिक्री में वृद्धि हुई है, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को भी लाभ हुआ है. आकाश देवघरिया ने कहा कि संसाधनों की कमी अब बाधा नहीं रही, खिलाड़ियों का जोश और प्रतिभा इस लीग में स्पष्ट रूप से दिख रही है. हीरालाल उरांव ने इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया. गांव और शहर के लोग एक साथ आकर टीम भावना के साथ खेल रहे हैं, जिससे जिले में सकारात्मक माहौल बन रहा है. फुटबॉल के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ी है. अगर यह आयोजन हर वर्ष होता रहे, तो लोहरदगा खेल, सामाजिक सहभागिता और सामुदायिक एकता में एक मिसाल बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel