20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीरज झा बने सेन्हा थाना के नये थानेदार

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सेन्हा थाना सहित अन्य थाना के प्रभारियों का तबादला किया गया.

फोटो. मौजूद थाना प्रभारी एवं अन्य सेन्हा. पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सेन्हा थाना सहित अन्य थाना के प्रभारियों का तबादला किया गया. उसी निमित सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन को पुलिस केंद्र बक्सीडीपा स्थानांतरित करते हुए भंडरा में पदस्थापित एसआई नीरज झा को सेन्हा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी वारिश हुसैन से पदभार ग्रहण करने के पश्चात नीरज झा ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि सेन्हा थाना क्षेत्र को अपराध व भयमुक्त बनाना पहला लक्ष्य है. साथ ही कहा कि आम जनों का किसी तरह की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता जब चाहे अपनी समस्या लेकर थाना में आ कर मिल सकते हैं. सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.साथ ही पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जायेगा. पुलिस पूरी तत्परता से जनता की सेवा में खड़ी है और अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसाई अवीनाश राम, ए एसाई गोवर्धन तुरी, किरण पंडित, राजकुमार बैठा के अलावा संतोष दीक्षित, प्रदीप महतो, मिथलेश मिश्रा, रंजीत साहू, अजीत महतो, संदीप साहू, रामलगन महतो अन्य उपस्थित थे मानस कुमार साधु बने नये थाना प्रभारी फोटो. मौजूद थाना प्रभारी किस्को.लोहरदगा. किस्को थाना में शुक्रवार को मानस कुमार साधु ने नये थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व प्रभारी सुमन मिंज से औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला. इस अवसर पर थाना परिसर में समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, थाना कर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद मानस कुमार साधु ने कहा कि किस्को थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी. अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त किया जायेगा ताकि हर व्यक्ति पुलिस पर भरोसा कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि थाने के द्वार आम लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे. पूर्व प्रभारी सुमन मिंज ने नवनियुक्त प्रभारी को शुभकामनाएं दीं और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया. मौक पर कई लोग मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel