23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली व गोवर्धन पूजा पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

दीपावली व गोवर्धन पूजा पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड के अलौदी पंचायत अंतर्गत हेसवे गांव में दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर नागपुरी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रवीण कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का अर्थ है गो सेवा और पूजा करना. नवयुवक संघ हेसवे द्वारा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की माताओं-बहनों को अपनी संस्कृति से जोड़ना और अपनी धरोहर को सहेज कर रखना आज की जरूरत है. सभी से उन्होंने शांति व सौहार्द के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने का आह्वान किया. कार्यक्रम में ओडिशा से उर्मिला महंतों तथा गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के साथिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों लक्ष्मीनाथ बड़ाइक, दामिनी कुमारी, सुलोचना कुमारी, सुनीता कुजूर, सरस्वती कुमारी, योगेंद्र बड़ाइक, बिनू उरांव आदि ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा को नमन करते हुए जय मां जगदंबे गीत से हुई. इसके बाद देवी द्रौपदी द्वारा महाभारत में चीरहरण के समय भगवान श्रीकृष्ण को पुकारने का सजीव मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, देवाशीष कार, राजमोहन राम, रामजीत यादव, जोयेश कुजूर, जयप्रकाश गोस्वामी, अर्जुन मिस्त्री, सोनू गोस्वामी, तेवारी उरांव, रोहित गोस्वामी, राजेश मुंडा, शरद यादव, प्रकाश भगत, सुरेश यादव समेत नवयुवक संघ हेसवे के कार्यकर्ता, ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel