21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुनानक जयंती पर दिया मानवता, समानता और सेवा का संदेश

गुरुनानक जयंती पर दिया मानवता, समानता और सेवा का संदेश

लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरुनानक देव जी की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक देव जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की गयी. इस मौके पर हिंदी की आचार्या रेणु दीदी ने गुरुनानक देव जी के जीवन दर्शन, उपदेशों और समाज में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने मानवता, समानता, सत्य और सेवा का संदेश दिया तथा “एक ओंकार” के सिद्धांत के माध्यम से ईश्वर की एकता का प्रचार किया. उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जात-पात और भेदभाव का विरोध किया और प्रेम, करुणा तथा भाईचारे का मार्ग दिखाया. महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुनानक देव जी के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर मानवता, सत्य और सेवा के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिये. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे सच्चाई, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ समाज के प्रति समर्पित रहें. कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel