12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में उपायुक्त ने कहा,

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में हुई.

छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दें बैंक फोटो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा ऋण को लेकर विशेष चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं तक शिक्षा ऋण की विस्तृत जानकारी पहुंचाने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किये जायें. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में कई विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं. कृषि क्षेत्र की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने और इच्छुक किसानों को एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है, इसलिए सामूहिक प्रयास से इसे अग्रणी बनाया जा सकता है. महिला सशक्तीकरण के लिए जेएसएलपीएस को हंड़ियां बेचने वाली महिलाओं को चिन्हित कर फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया. आरसेटी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेवी मोटर वाहन चालन को शामिल करने और प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया. बीमा योजनाओं में क्लेम का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश बैठक में एस-एसटी वर्ग के युवाओं के बीच ऋण वितरण, सीएसआर के तहत बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्य, एमएसएमई एडवांस, स्वयं सहायता समूह लिंकेज, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की गयी. बीमा योजनाओं में क्लेम का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू, शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी, आरबीआई प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel