लोहरदगा़ जिला सेवा भारती सह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ की अगुवाई में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद को अंगवस्त्र और राम दरबार का प्रारूप भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को अंगवस्त्र और अशोक स्तंभ का प्रारूप देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा एवं इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को अशोक स्तंभ का प्रारूप एवं रामचरितमानस की पुस्तिका भेंट की गयी. सभी अधिकारियों को दशहरा, दीपावली और छठ पर्व की शुभकामना तथा बधाई दी गयी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग और मुस्तैदी से सभी पर्व शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुए हैं. उन्होंने सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं द्वारा टू-व्हीलर को अनियंत्रित ढंग से चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द ही कई स्थानों पर स्पीड मीटर कैमरे लगाये जायेंगे ताकि तेज गति से वाहन चलाने वालों का चालान स्वतः कट सके. साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

