25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर कला परीक्षा में मधु कुमारी ने बनी जिला टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को इंटर कला (आर्ट्स) का रिजल्ट जारी किया है.

प्रतिनिधि, चतरा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को इंटर कला (आर्ट्स) का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिला टॉप टेन में छात्राओं का दबादबा रहा. टॉप टेन में आठवां स्थान तक छात्राओं का ही कब्जा रहा. मात्र दो छात्र ही टॉप टेन में जगह बना पायी है. प्लस टू गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर की छात्रा मधु कुमारी ने 448 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयूरहंड की सुहानी कुमारी 442 अंक के साथ दूसरा, प्लस टू गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर की काजल कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल सोकी मयूरहंड की माया कुमारी 441 अंक के साथ तीसरा, प्लस टू जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा की अलमस कुदसिया 437 अंक के साथ चौथा, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड की पूजा कुमारी 436 अंक के साथ पांचवां, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा की भावना कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड की प्रीति कुमारी 434 अंक के साथ छठा, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड की सीमा कुमारी 433 अंक के साथ सातवां, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी की अर्पना कुमारी, अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह पत्थलगड्डा की प्रीति कुमारी 432 अंक के साथ आठवां, हाई स्कूल बचरा टंडवा के मोनू कुमार 431 अं के साथ नौवां व प्लस टू गंगा स्मारक हाई स्कूल गिद्धौर की राज कुमार प्रजापति 430 अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है. रैंक नाम विद्यालय या कॉलेज का नाम 1 मधु कुमारी प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर 2 सुहानी कुमारी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयूरहंड 3 काजल कुमारी प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर 3 माया कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड 4 अलमस कुदसिया प्लस जनता उवि पत्थलगड्डा 5 पूजा कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड 6 भावना कुमारी आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा 6 प्रीति कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड 7 सीमा कुमारी उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड 8 अर्पणा कुमारी भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी 8 प्रीति कुमारी अपग्रेड प्लस टू उवि नावाडीह पत्थलगड्डा 9 मोनू कुमार हाई स्कूल बचरा टंडवा 10 राज कुमार प्रजापति प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel