लोहरदगा़ लोहरदगा का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गूंज उठा है. जिले के होनहार युवा सत्यप्रकाश साहू ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बहुचर्चित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. घर लौटने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की ओर से सत्यप्रकाश साहू को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिससे समाज में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गयी. कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार साहू, युवा जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश साहू, कार्यकर्ता विक्की साहू, विनय कुमार, नीरज साहू और देव साहू उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष दीपक कुमार साहू ने कहा कि सत्यप्रकाश साहू की यह उपलब्धि पूरे साहू समाज के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने अपने अभिनय से यह साबित किया है कि छोटे शहरों के युवा भी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं. युवा जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू ने कहा कि सत्यप्रकाश की सफलता ने युवाओं में आगे बढ़ने का नया जोश और जुनून पैदा किया है. यह सम्मान समाज में सकारात्मक परिवर्तन और प्रेरणा का प्रतीक है. गौरतलब है कि सत्यप्रकाश साहू इससे पहले लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ और फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ भी शानदार अभिनय कर चुके हैं. वे पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और लोहरदगा के सेवानिवृत्त फौजी एवं समाजसेवी डॉ टी साहू के पुत्र हैं, जो लंबे समय से तेली साहू समाज के उत्थान और संगठन निर्माण के लिए कार्यरत हैं. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन द्वारा दिया गया यह सम्मान न केवल सत्यप्रकाश साहू की उपलब्धि का गौरव है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया है. आने वाले समय में उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय मंच पर झारखंड का नाम और भी रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

