लोहरदगा़ जिले की खेल संस्कृति को नयी दिशा देने वाला लोहरदगा प्रीमियर लीग सोमवार को शानदार माहौल में संपन्न हुआ. तीन से 10 नवंबर तक चले इस फुटबॉल महोत्सव ने खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों सभी के दिलों में सुनहरी यादें छोड़ दीं. फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने दमखम और जुझारूपन का ऐसा प्रदर्शन किया कि स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दर्शक मैदान में जुटे रहे और हर गोल पर उत्साह का माहौल बन गया. खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, रणनीति और खेल भावना का परिचय दिया. मौके लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. फुटबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी शाश्वत सिद्धार्थ ने कहा, यह टूर्नामेंट खेल प्रतिभाओं को पहचान देने वाला साबित हुआ. लोहरदगा प्रीमियर लीग ने जिले में खेल का माहौल बना दिया है. उन्होंने बताया कि लीग का मकसद सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को मंच और पहचान देना था. इस आयोजन ने स्थानीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नयी उड़ान दी है. टीम के प्रायोजक दिनेश अग्रवाल ने बताया लोहरदगा में ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. टीम के प्रायोजक राजेश रुद्रा ने कहा, इस लीग ने लोहरदगा के खिलाड़ियों को जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर पहचान दिलायी. आयोजन समिति के कुणाल अभिषेक ने कहा कि लोहरदगा प्रीमियर लीग न सिर्फ खेल का आयोजन रहा, बल्कि जिले की एकता, उत्साह और खेल-प्रेम का उत्सव बन गया. आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच एक भावनात्मक माहौल बन गया. सभी ने अगले साल इससे भी बड़े स्तर पर लोहरदगा प्रीमियर लीग के आयोजन की उम्मीद जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

