लोहरदगा़ जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग का दूसरे दिन का प्रथम मैच टाउन टाइटन बनाम सेन्हा स्टाइलिंन तथा दूसरा मैच पेशरार पैंथर बनाम कुड़ू नाइट्स के बीच खेला गया.पहले मैच के मुख्य अतिथि लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत थे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा लोहरदगा में पहली बार भव्य रूप से लीग मैच का आयोजन किया गया है इसके लिए माननीय सांसद सुखदेव भगत का आभार प्रकट करते हैं. इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी ने भाग लिया है जिसका फायदा यहां के स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा़ सांसद सुखदेव भगत ने जिस उद्देश्य से इस भव्य आयोजन को करवाया है वह निश्चित ही सफल होगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मैच में इस्ट बंगाल तथा मोहम्मडन स्पोर्टिंग से खेल चुके एवं वर्तमान स्पोर्टिंग कोच आबिद हुसैन एवं पूर्व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाड़ी एवं सलेक्टर एस सनेयाज अहमद को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सम्मानित किया. आज का मैच ड्रा रहा. आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अनमोल कुजूर जर्सी नंबर 17 सिंह स्टाइलिंन रहे. दूसरे मैच के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा थे. मैच में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ, साजिद अहमद चंगू, आलोक कुमार साहू, शाहिद अहमद बेलू, नेसार अहमद, कुणाल अभिषेक, रितेश सिंह, सत्यजीत सिंह, विजय जायसवाल, अनवर अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुरैशी, दिनेश अग्रवाल, तारीक अनवर, मनोज भगत, माजिद चौधरी, नारायण अग्रवाल, राजू कुरैशी, गौतम कुजूर, फारुख कुरैशी, वीरेंद्र यादव, विक्की,मुजम्मिल अहमद, मनोज सोन तिर्की, यासीन कुरेशी, ट्रक ओनर एसोसिएशन के काजू कुरैशी, इरशाद अहमद, खुर्शीद अंसारी, बबलू अंसारी, महबूब अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

