9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ रोग कोई असाध्य बीमारी नहीं है : महेश कुजूर

कुष्ठ रोग कोई असाध्य बीमारी नहीं है : महेश कुजूर

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों की शिक्षिकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव पर कुष्ठ रोग बीमारी खोजो अभियान के तहत आयोजित किया गया. प्रशिक्षक महेश कुजूर ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई असाध्य बीमारी नहीं है. यदि समय पर पहचान हो जाये और मरीज नियमित रूप से इलाज कराये, तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की त्वचा पर दाग और उस दाग में सुन्नपन दिखना कुष्ठ रोग का प्रमुख लक्षण है. ऐसे में तुरंत चिकित्सक से जांच कर एमडीटी की दवा लेने से यह रोग समाप्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित अंधविश्वास के कारण लोग कुष्ठ रोगियों से छुआछूत की भावना रखते हैं, जबकि यह गलत है. कुष्ठ रोग छुआछूत से नहीं फैलता. इसलिए समाज को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है. प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षिकाओं को विद्यालयों में विद्यार्थियों व अभिभावकों को कुष्ठ रोग की पहचान और उपचार के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कंचन कुमारी, सुमित्रा टोप्पो, फरजाना निशात, सुमति कुमारी, निशा महतो, प्यारी कुमारी, शारदा देवी, सुशीला लकड़ा, निकहत नाज, गीता कुजूर, सुधा सिंह, कमला लकड़ा समेत कई शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel