14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलायन छोड़ें, स्थानीय संसाधनों से करें आत्मनिर्भर बनने का प्रयास

पलायन छोड़ें, स्थानीय संसाधनों से करें आत्मनिर्भर बनने का प्रयास

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद गुरुवार को किस्को प्रखंड के सुदूरवर्ती देवदरिया पंचायत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण पलायन न करें, बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाकर यहीं पर रोजगार सृजन करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी, बत्तख, सुकर एवं बैकयार्ड लेयर मुर्गी पालन से अच्छी आमदनी की जा सकती है. साथ ही सब्जी उत्पादन और अंडा उत्पादन से भी ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकते हैं. किसी एक उत्पाद पर ध्यान देकर पंचायत को पहचान दिलायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग व्यवसाय को सुदृढ़ करने या उत्पादन बढ़ाने में किया जा सकता है. गांव में एफपीओ गठन कर उत्पाद चयन करें और कार्ययोजना बनाकर उसे धरातल पर उतारें. किसानों को केसीसी ऋण बहुत कम ब्याज पर उपलब्ध है. रोचो बरवाटोली का उदाहरण दिया : उपायुक्त ने बताया कि कुड़ू प्रखंड के रोचो बरवाटोली के ग्रामीणों ने आत्मनिर्भरता का उदाहरण पेश किया है. वहां के फार्मर्स प्रोड्यूसर ग्रुप ने 24 अक्तूबर से छोटी इलायची, वैनिला और काली मिर्च की खेती शुरू की है, जो झारखंड का पहला गांव है जहां यह खेती की जा रही है. सीएचसी किस्को में इलाज कराने की अपील : उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि बीमार होने पर सीएचसी किस्को में ही इलाज करायें, जहां चिकित्सक एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही उन्होंने डायन प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने किस्को बीडीओ को पंचायत की समस्याओं पर नियमित कार्य करने और विकास योजनाओं की योजना तैयार करने के निर्देश दिये. ग्रामीणों की मांग पर खेतों में पानी उपलब्ध कराने को लेकर बोल्डर चेक डैम योजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया. जन आरोग्य मंदिर देवदरिया का संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आयुष्मान भारत अंतर्गत जन आरोग्य मंदिर देवदरिया का संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने खरचा गांव में डोभा योजना एवं आवास योजना का निरीक्षण किया और बिरहोर जनजाति परिवारों के लिए अलग-अलग राशन और आयुष्मान कार्ड बनवाने, साथ ही रबी फसल को लेकर बीज सौ फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ अरुण उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक ओड़या, मुखिया कामिल टोपनो सहित कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel