लोहरदगा़ लोहरदगा के सोबरन टोली में स्व. कार्तिक उरांव की जयंती पर भव्य जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत ने किया. इस दौरान उन्होंने सरना झंडा गड़ाई कर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव झारखंड के गौरवशाली पुत्र, महान जननेता और समाज सुधारक थे. उन्होंने बताया कि साधारण उरांव परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की और विदेश से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ जनता की सेवा का मार्ग चुना. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़कर कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज के अधिकार, शिक्षा, संस्कृति और सम्मान के लिए अपना जीवन समर्पित किया. केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने झारखंड सहित देश के आदिवासी इलाकों के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये. सुखैर भगत ने उन्हें “आदिवासी चेतना के अग्रदूत” बताते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा की सच्ची मिसाल है. कार्यक्रम के दौरान पूजा स्थल पर आने वाली कठिनाइयों की चर्चा पर सुखैर भगत ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि पूजा करने वालों के लिए जल्द ही एक स्थायी चबूतरा बनाया जायेगा. मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी, सीमा भगत, विशाल डूंगडंग, जुगल भगत, सेराज अंसारी, विमला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

