लोहरदगा़ नव युवक सरना समिति मैंना बगीचा के तत्वावधान में करमा पूजनोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, स्थानीय सांसद सुखदेव भगत, लोहरदगा के डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एनडीसी अभिनीत सूरज, डीएसपी समीर तिर्की, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पीयूष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत सहित कई गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे. पूजा की शुरुआत पाहन सुभाष उरांव और पुजार सोमा उरांव ने व्रतधारियों को विधिविधान से पूजा कराकर की. इस दौरान सुकरात उरांव ने करमा पूजा की कथा सुनायी. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि करमा पर्व आदिवासियों का महान पर्व है, जो प्राकृतिक पूजा और लोक आस्था का अद्भुत संगम है. यह त्योहार हमारी सामूहिक चेतना, सामाजिक एकजुटता और प्रकृति से अटूट रिश्ते को दर्शाता है. भादो मास की एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व केवल पूजा-अर्चना ही नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति की आत्मा है. मोहन मरकाम ने कहा कि पहली बार झारखंड में करमा पर्व देखने और मनाने का अवसर मिला है, जिसके लिए उन्होंने सांसद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय का प्रकृति से गहरा जुड़ाव होता है और वे प्रकृति के साथ ही जीते हैं. पूजा के बाद अतिथियों और आयोजन समिति के साथ लोग देर रात तक मांदर और नगाड़ों की थाप पर झूमते-थिरकते रहे. पूरा वातावरण उल्लास और उत्साह से सराबोर हो गया. कार्यक्रम में लोहरदगा के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ, सीपी भगत, रऊफ अंसारी, शाहिद अहमद, दीपक जायसवाल, मुकेश दुबे, संजीव साहू, डॉ ऐलीन, फादर नेम्हस एक्का, सुधीर टोप्पो, नेसार अहमद, राजू कुरैशी, बाबू सिंह, मलय दत्ता, सोमनाथ दत्ता, आलोक कुमार साहू, मनोज भगत, संदीप पोद्दार, रवि रोशन बेक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

