लोहरदगा़ हटिया गार्डन स्थित जय श्रीराम समिति के जिला कार्यालय में रविवार को संगठन की विस्तारित बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह ने की. इसमें कोर कमेटी, जिला कमेटी, जिला महिला कमेटी और नगर कमेटी के पदाधिकारी काफी संख्या में शामिल हुए. बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, महिला मोर्चा की भूमिका, नगर व ग्रामीण इकाइयों के सशक्तिकरण तथा कार्यकर्ताओं की सहभागिता बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक और अधिक मजबूत करना तथा विभिन्न इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को पावरगंज स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यकर्ता कार्यशाला का भव्य आयोजन किया जायेगा. इसमें जिलेभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यशाला में संगठनात्मक प्रशिक्षण, भविष्य की रणनीति, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में समिति की भूमिका तथा कार्यशैली को और प्रभावी बनाने पर विशेष सत्र होंगे. इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह ने कहा कि जय श्रीराम समिति का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और समाजहित के कार्यों को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की नींव होते हैं और यह कार्यशाला संगठन की एकता, दिशा व कार्यशैली को और मजबूत बनायेगी. कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही संगठन की वास्तविक शक्ति है : जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही संगठन की वास्तविक शक्ति है. समिति की गतिविधियों को व्यापक स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. वहीं, कोर कमेटी सदस्य शैलेश महतो ने कहा कि प्रस्तावित कार्यशाला कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा और उत्साह भरेगी और संगठन को नयी गति देगी. बैठक में सुषमा सिंह, अजय सोनी, लक्ष्मी नारायण भगत, शैलेश कुमार, अनूप गुप्ता, ओम महतो, जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू राय, अनिल उरांव, महामंत्री प्रदीप साहू, जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार, बजरंग साहू, उपेंद्र महतो, कपिल देव मिश्रा, विनोद प्रसाद, काली साहू, रामकुमार साहू, अवधेश मिश्रा, जीवन राज मेहता, महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्णिमा वर्मा, गौरी देवी, नगर अध्यक्ष दीपक साहू, आकाश कुमार वर्मा, दिग्गज सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

