लोहरदगा. मंडल कारा लोहरदगा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बंदियों को जेल अदालत के उद्देश्य और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि वे अपने केस की पूरी जानकारी रखें और कोर्ट में हो रही कार्रवाई से अवगत रहें. किसी भी बंदी को बिना वकील के प्रतिनिधित्व के जेल में नहीं रहना होगा. सरकार द्वारा उन बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जो अपने खर्चे पर वकील रखने में असमर्थ हैं. ऐसे बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकार या न्यायालय में आवेदन देकर सरकारी खर्च पर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. कैंप के दौरान 24 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के डिप्टी चीफ नारायण साहू, असिस्टेंट भूपेंद्र कुमार, सुदामा साहू, मेडिकल टीम के सदस्य और जेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

