7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा शहर में रातभर बेखौफ दौड़ते हैं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर, लोगों की नींद हराम

लोहरदगा शहर में रातभर बेखौफ दौड़ते हैं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर, लोगों की नींद हराम

लोहरदगा़ शहर की सड़कों पर रात के सन्नाटे में जब लोग चैन की नींद सोने की कोशिश करते हैं, तब अवैध बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों की घरघराहट और रॉकेट जैसी रफ्तार उनकी नींद छीन लेती है. आधी रात से लेकर भोर तक इन ट्रैक्टरों का तांडव जारी रहता है. तेज रफ्तार, बिना साइलेंसर वाले इंजन की आवाज और उड़ती धूल से लोगों का जीना दूभर हो गया है. रात का सन्नाटा अब दहशत में बदल गया है. रातभर बालू लदे ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं : स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. मिशन चौक, मेन रोड, पतरा टोली और नगर परिषद क्षेत्र से होकर रातभर बालू लदे ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है. मेन रोड के निवासियों का कहना है कि रात के 12 बजे के बाद ट्रैक्टरों की आवाज से घर की दीवारें तक कांप जाती हैं. बच्चे डर जाते हैं, बुजुर्गों की नींद टूट जाती है. महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं. लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा : पतरा टोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार गुप्ता मन्ना ने बताया कि रात में दौड़ते ये ट्रैक्टर न केवल नींद हराम कर रहे हैं, बल्कि हादसों का कारण भी बन रहे हैं. बिना नंबर और बिना लाइट वाले ट्रैक्टर सड़कों पर बेतहाशा दौड़ते हैं. कई बार पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं. सड़क पर गिरी बालू से फिसलन बढ़ जाती है और उड़ती धूल से वातावरण प्रदूषित रहता है. प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग : शहरवासियों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से रात में पेट्रोलिंग कराने, वाहन जांच अभियान चलाने और अवैध ट्रैक्टरों को जब्त करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि लगभग सभी ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट और कागजात के हैं. उन्होंने बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel