22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंडालको तय सीमा में कार्य नहीं पूरा करेगा तो सीधे कार्रवाई होगी : सांसद सुखदेव भगत

हिंडालको तय सीमा में कार्य नहीं पूरा करेगा तो सीधे कार्रवाई होगी : सांसद सुखदेव भगत

लोहरदगा़ दिशा की बैठक में पाखर माइंस की जर्जर सड़क का मामला उठने के बाद लोहरदगा लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि लगभग तीन किलोमीटर सड़क पूरी तरह खराब है. कई जगह घुटने तक गड्ढे हैं और सड़क कीचड़ से भरी है, जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सांसद ने मौके पर ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि हिंडाल्को कंपनी वर्षों से पाखर माइंस में बॉक्साइट उत्खनन कर रही है लेकिन जनता को कोई सुविधा नहीं मिलती. सड़क जर्जर है, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है और लोग झरने का पानी पीने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था का भी बुरा हाल है. छह माह पूर्व स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन बनने के बावजूद नर्स की तैनाती नहीं हुई है. बिजली की स्थिति भी दयनीय है, छोटे फॉल्ट के बाद महीनों तक सप्लाई बहाल नहीं होती. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद ने हिंडाल्को माइंस मैनेजर और एचआर को तलब कर कड़ी फटकार लगायी. सांसद ने कहा मैं खुद आया हूं लगभग तीन किलोमीटर सड़क पर चलना मुश्किल ही नहीं दूभर भी है़ उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की समय सीमा तय कर बतायें, अन्यथा कार्रवाई होगी. कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 17 सितंबर तक सड़क का जीर्णोद्धार करा दिया जायेगा. सांसद के दौरे की सूचना पर हिंडाल्को के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सांसद से मुलाकात कर समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. सांसद ने कहा कि पाखर से मिलने वाले डीएमएफटी फंड से सड़क और जल समस्या का समाधान उपायुक्त से बात कर किया जायेगा. साथ ही उन्होंने वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने की दिशा में तत्काल कार्रवाई हो. सांसद ने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पाखर में स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू कर नर्स की तैनाती की जाये. मौके पर इंटक यूनियन के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव, हिंडाल्को के वरीय पदाधिकारी शत्रुजीत, माइंस मैनेजर जितेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel