12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरमू संगम घाट छठ पूजा के लिए तैयार, बांस का राम-सेतु बना आकर्षण का केंद्र

हरमू संगम घाट छठ पूजा के लिए तैयार, बांस का राम-सेतु बना आकर्षण का केंद्र

लोहरदगा़ पवित्र कोयल और शंख नदी के संगम स्थल हरमू छठ घाट छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास से सज गया है. जहां भगवान भोलेनाथ पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं, उसी पावन स्थल पर इस वर्ष छठ पूजा भव्य रूप में मनायी जायेगी. छठ घाट पूजा समिति द्वारा घाट को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है. मैना बगीचा से लेकर पूरे छठ घाट तक रंगीन लाइटों से रोशनी बिखेर दी गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट परिसर में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. समिति के अनुसार, इस वर्ष संगम छठ घाट पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. कोयल नदी के दोनों तटों पर सुंदर घाट का निर्माण कराया गया है. नदी के दूसरे किनारे तक जाने के लिए बांस से बना राम-सेतु पुल तैयार किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे तैयार करने में युवाओं ने दिन-रात मेहनत की है. विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. छठ पूजा समिति ने सभी व्रती और श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न करने की अपील की है. किसी तरह की असुविधा होने पर श्रद्धालु तुरंत समिति को सूचित कर सकते हैं. जिनको पूजन सामग्री की आवश्यकता हो, वे समिति के मंच से प्राप्त कर सकते हैं. समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पुल के उत्तरी छोर पर नदी में अधिक पानी होने के कारण कोई भी व्यक्ति उसमें प्रवेश न करे. अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें. छठ पूजा समिति संगम घाट हरमू के पदाधिकारियों में आजीवन संरक्षक राजेंद्र वर्मा, संरक्षक भैया सुरेंद्रनाथ, राकेश ठाकुर, अजीत सिंह, अभिषेक मिश्रा, उदय सिंह, नरेश दसौंधी, दिनेश राम, अरुण प्रजापति, गौतम वर्मा, अवनी वर्मा, राकेश सिन्हा, कमलेश कुमार, सीताराम गुप्ता, सत्यजीत सिंह, गोपाल सिंह, अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव लक्ष्मी नारायण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल साहू, कोषाध्यक्ष दीपक राम, सह कोषाध्यक्ष चंदन साहू, अमन ठाकुर, अमन लकड़ा, अंकित वर्मा, करण विश्वकर्मा, सार्थक साहू और शौर्य साहू शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel