9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला की जीत जनता का आशीर्वाद और लोकतंत्र की सच्ची विजय है : धीरज साहू

घाटशिला की जीत जनता का आशीर्वाद और लोकतंत्र की सच्ची विजय है : धीरज साहू

लोहरदगा़ झारखंड के घाटशिला उपचुनाव के नतीजों ने महागठबंधन खेमे में उत्साह भर दिया है. महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता का आशीर्वाद और लोकतंत्र की सच्ची विजय है. उन्होंने कहा कि यह जीत महागठबंधन सरकार की निरंतर जनसेवा, विकास कार्यों और जनता के विश्वास की जीत है. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता और जनहितैषी नीतियों ने जनता का भरोसा एक बार फिर मजबूत किया है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन की प्रमुख नेत्री कल्पना सोरेन के सक्रिय नेतृत्व और जनता से उनके गहरे जुड़ाव की सराहना की. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए लगातार काम किया है, जिसका सकारात्मक संदेश जनता तक पहुंचा है. पूर्व सांसद ने दिवंगत नेता एवं पूर्व मंत्री स्व रामदास सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि घाटशिला क्षेत्र में उनके विकासात्मक व सामाजिक कार्य सदैव याद किये जायेंगे. उन्हीं के प्रयासों की नींव पर आज जनता ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को जीत का आशीर्वाद देकर उनके सपनों को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता ने विकास, विश्वास और स्थिरता को वोट दिया है. यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि महागठबंधन सरकार की नीतियों की जीत है. धीरज प्रसाद साहू ने सोमेश सोरेन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के विकास को और गति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel