सेन्हा़ देर रात एनएच-143ए पर साहू मुहल्ला मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सवारी टेंपो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग लड़का और एक अधेड़ व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया.घायलों की पहचान बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चापा टोली निवासी जलेश्वर खेरवार के 17 वर्षीय पुत्र करमचंद खेरवार, नूर खान के 22 वर्षीय पुत्र आरिफ खान, इस्लाम अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र आरिफ अंसारी, स्व. भौरा मियां के 50 वर्षीय पुत्र इस्लाम मियां तथा सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु निवासी हबीब अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र अताउल्ला अंसारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग लोहरदगा से टेंपो में अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सेन्हा में सामने से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टेंपो को जोरदार धक्का मार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. सूचना मिलते ही सेन्हा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फरार ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक वाहन का पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

