कुड़ू़ कुड़ू थाना क्षेत्र के टाकू गांव में गुरुवार दोपहर भीषण आगलगी की घटना हुई, इसमें दो घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों की तत्परता से एक घर को जलने से बचा लिया गया. बताया जाता है कि टाटी पंचायत के टाकू गांव में दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गयी, जिसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से टाकू निवासी रजनीश भगत और रामधृत भगत का खपरैल घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में घर में रखा कपड़ा, बर्तन, बिछावन, अनाज, नकद राशि और जरूरी कागजात सब नष्ट हो गये. पीड़ित दोनों परिवारों ने बताया कि सुबह वे खेत में धान काटने गये थे. दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिलने पर जब वे घर पहुंचे, तब तक पूरा घर धुएं से भर चुका था. ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. घटना में दोनों परिवारों को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने कहा कि ठंड के मौसम में घर जल जाने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब दूसरे के घरों में शरण लेनी पड़ रही है. दोनों परिवारों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

