15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 व 30 को बारिश की संभावना, किसान धान कटाई को लेकर बरतें सावधानी : डीसी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार झारखंड में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को बारिश की संभावना है. इस दौरान फसल को क्षति पहुंचने की आशंका है

उपायुक्त ने किसानों से पके हुए धान को सुरक्षित रखने की अपील की फोटो. डीसी ताराचंद लोहरदगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार झारखंड में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को बारिश की संभावना है. इस दौरान फसल को क्षति पहुंचने की आशंका है. जिसे देखते हुए उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिला के किसानों से काट कर रखे हुए धान और खेतों में पके हुए धान को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने या उसके सुरक्षा की व्यापक तैयारियां रखने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा है कि इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण धान की फसल अच्छी हुई है. काफी हद तक पके हुए धान की कटाई हो चुकी है लेकिन अभी भी कुछ किसानों ने धान नहीं काटा है. आगामी 29 व 30 नवंबर को झारखंड में बारिश की संभावना जतायी गयी है जिसका प्रभाव लोहरदगा जिला में भी पड़ने के संभावना है. बारिश से काटे गये फसल और खेत में खड़े फसल दोनों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए जो धान काट कर खेतों या खलिहानों में रखे हुए हैं उसे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर ले जा कर रख दें. हो सके तो उसे तिरपाल से ढंक दें. बारिश से धान व अन्य फसल को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले अलर्ट की जानकारी रखें. नमी से बचाव की जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी/बीटीएम/एटीएम/ जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करें. आगामी माह में धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने वाली है जिसे देखते हुए आप धान को सुरक्षित स्थान पर ले जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel