14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असफलता ही सफलता का सूत्र है : डीडीसी

कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम का आयोजन

कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर लोहरदगा जिला के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता का सूत्र है. उन्होंने बताया कि स्वयं उन्होंने दो बार यूपीएससी परीक्षा में असफलता पायी और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की. इससे पूर्व भी वे सात वर्षों तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होते रहे, लेकिन निरंतर प्रयास से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अक्सर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर या इंजीनियर बनने की सोच में अन्य अवसरों को खो देते हैं. समाज में यह धारणा है कि तेज विद्यार्थी विज्ञान, मध्यम स्तर के विद्यार्थी वाणिज्य और कमजोर विद्यार्थी कला पढ़ते हैं, जबकि यह गलत है. कला विषयों में भी असीमित करियर अवसर उपलब्ध हैं. विद्यार्थियों को चाहिए कि पहले जीवन का लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार विषय का चयन करें. शेखावत ने कहा कि विद्यार्थियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने अंदर रुचि पैदा करनी चाहिए. रुचि से ही प्रतिभा का जन्म होता है और यही व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुंचाती है. उन्होंने समझाया कि 10वीं से 12वीं के विद्यार्थी जीवन के ऐसे पड़ाव पर होते हैं जहां भटकाव की संभावना अधिक रहती है, इसलिए उन्हें आत्मकेंद्रित रहना चाहिए। शिक्षक उनके सबसे अच्छे मार्गदर्शक हो सकते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुई. विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर उप विकास आयुक्त का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने भी अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर उन्होंने सारगर्भित ढंग से दिया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel