9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलपीएल में युवा खिलाड़ियों में जोश, दर्शकों में फुटबॉल का जुनून

एलपीएल में युवा खिलाड़ियों में जोश, दर्शकों में फुटबॉल का जुनून

लोहरदगा़ नदिया हिंदू हाई स्कूल के मिनी स्टेडियम में चल रहे लोहरदगा प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर है. रोजाना काफी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचकर रोमांचक मैचों का आनंद ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह लीग सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उन बच्चों के लिए भी प्रेरणा है जो अब तक फुटबॉल को एक सपना मानते थे. दर्शकों ने कहा कि इस आयोजन से फुटबॉल को वह पहचान मिल रही है जिसकी वह लंबे समय से हकदार था. लोहरदगा प्रीमियर लीग में विजेता टीम को दो लाख रुपये, उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. मैन ऑफ द सीरीज को नया मोटरसाइकिल मिलेगा. इसके अलावा आइफोन समेत कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गये हैं. संयोजक अभिनव सिद्धार्थ भगत ने बताया कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है, जिससे वे पेशेवर फुटबॉल की दिशा में आगे बढ़ सकें और राज्य व देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने और समाज को जोड़ने का यह प्रयास है. लोगों की भारी मांग पर यह आयोजन किया गया है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इसी मैदान में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel