7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं की ऊर्जा राज्य के विकास में होगी सहायक

युवाओं की ऊर्जा राज्य के विकास में होगी सहायक

लोहरदगा़ झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से झारखंड@25 थीम के तहत ‘रन फॉर झारखंड’ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम समाहरणालय मैदान से शुरू हुआ, जहां उपायुक्त डॉ ताराचंद और उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा सहित कई अधिकारी भी प्रतिभागियों के साथ दौड़े.शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें : उपायुक्त ने कहा कि दौड़ने से शरीर स्वस्थ रहता है और ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि यह ऊर्जा राज्य के विकास में लगायें. नियमित रूप से दौड़ने से शरीर की मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं और आलस्य दूर होता है. उन्होंने सभी को शारीरिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी. दौड़ समाहरणालय मैदान से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, पावरगंज चौक, बड़ा तालाब, मिशन चौक, बरवाटोली चौक से होते हुए पुनः समाहरणालय मैदान में समाप्त हुई. कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया : दौड़ के उपरांत विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू, खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा सहित अन्य अधिकारी और काफी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे. 11 से 14 नवंबर तक झारखंड@25 थीम पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel