23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह बाद कुड़ू में फिर लौटा हाथी, दुधारू गाय को मार डाला

एक माह बाद कुड़ू में फिर लौटा हाथी, दुधारू गाय को मार डाला

कुड़ू़ एक माह के अंतराल के बाद एक हाथी फिर से कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. क्षेत्र में आते ही हाथी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. बुधवार अहले सुबह बडमारा गांव में हाथी ने सुरेंद्र यादव के घर के बाहर बंधी एक दुधारू गाय को कुचलकर मार डाला, जबकि ग्रामीणों और वन विभाग की क्यूआरटी टीम की तत्परता से दूसरी गाय को बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार, झुंड से बिछड़े तीन हाथी मंगलवार शाम कुड़ू प्रखंड के चंदलासो पंचायत इलाके में पहुंचे थे. इनमें से दो हाथी हेंजला-कालीपुर जंगल में डेरा जमाये हुए हैं, जबकि एक हाथी बडमारा गांव पहुंच गया. मौके पर पहुंची क्यूआरटी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को बडमारा पहाड़ की ओर खदेड़ दिया. इस दौरान हाथी ने सुरेंद्र यादव के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और खेतों में लगी फसलों को रौंदते हुए पहाड़ की ओर निकल गया. वन विभाग की टीम लगातार हाथी के विचरण क्षेत्र पर नजर बनाये हुए है. बताया जाता है कि इसी हाथियों के झुंड ने 26 सितंबर को सुकुरहुटू पतरा में एक अधेड़ व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था. उसके बाद यह झुंड चंदवा जंगल की ओर चला गया था. लेकिन अब दोबारा हाथियों के लौटने से किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है. धान की फसल पकने और सब्जी की फसल आने के समय में हाथियों की गतिविधियों से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जल्द क्षेत्र से भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel