सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार रात एक जंगली हाथी ने कई गांवों में उत्पात मचाया. हाथी के डर से ग्रामीण पूरी रात बिजली और मशाल जलाकर उसे भगाने की कोशिश करते रहे. बताया जाता है कि हाथी सबसे पहले भंडरा सीमा के अंतर्गत सेगरा टोली साप्ताहिक बाजार में पहुंचा, जहां महुआ की दुकान में रखा महुआ खा गया. इसके बाद रात करीब 11 बजे वह झाल जमीरा गांव के पिपरा टोली पहुंचा और मंगरा उरांव के घर को तोड़ दिया. घर में रखे अनाज को खाने के साथ ही उसने मंगरा उरांव के 10 वर्षीय पुत्र विक्रम उरांव को घायल कर दिया. घायल बच्चे को परिजनों ने अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया. विक्रम के चेहरे और हाथ में चोट आयी है. हाथी ने सनीराम उरांव का घर भी ध्वस्त कर दिया. बताया गया कि भटकते हुए हाथी सुबह करीब चार बजे जमा मस्जिद सेन्हा के पास अमन चौक मुहल्ले में पहुंचा और फिर मुरकी गांव होते हुए चौकनी की ओर जंगल में चला गया. इस दौरान वनकर्मी रामहरि महतो हाथी को भगाने के प्रयास में खुले बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गये. उनका इलाज लोहरदगा में चल रहा है. जंगली हाथी के लगातार उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

