10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में मोंथा का असर, बदला मौसम का मिजाज , रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

लोहरदगा में मोंथा का असर, बदला मौसम का मिजाज , रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

लोहरदगा़ जिले में मंगलवार से मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मोंथा के प्रभाव से आसमान में घने बादल छा गये और दोपहर से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बुधवार को भी हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण मौसम पूरी तरह बदल गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो सर्दी का एहसास भी होने लगा है. सुबह से ही हल्की फुहारों के साथ ठंडी बयार बहने लगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. शाम तक कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया और लोगों को आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई. 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार मोंथा का प्रभाव अभी जारी रहेगा. अगले 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है. यह परिवर्तन उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण हो रहा है. किसानों के चेहरों पर बारिश से खुशी झलक रही है. उनका कहना है कि यह वर्षा रबी फसलों की बुआई के लिए वरदान साबित होगी. खेतों में नमी बढ़ने से जुताई और बीज बोने का कार्य तेजी से किया जा सकेगा. हालांकि, लगातार हो रही वर्षा से धान कटनी के कार्य पर असर पड़ा है. मौसम हुआ सुहाना : दीपावली और छठ के बाद हुई इस ठंडी बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. लोग अब गर्म कपड़े निकालने लगे हैं और चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. वहीं, मौसम का मिजाज बिगड़ने से बाजारों में सन्नाटा छा गया है और स्कूली बच्चों को आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel