कुड़ू़ थाना क्षेत्र के बड़की चांपी के समीप अवैध गांजा बरामद होने के मामले में कुड़ू थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि ओडिशा के झारसुगुड़ा से बिहार भेजे जाने वाले गांजे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी को वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान फोर्ड कार (बीआर 11 जेड 3556) तेजी से भागने लगी और पुलिस के पीछा करने पर कार एक पेड़ से टकरा गयी. कार में सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान अमीश कुमार लाल (बेल पहाड़/ओबरा, बिहार) और आकाश राय (पिरौना, छपरा/ बेल पहाड़) के रूप में हुई. तलाशी के दौरान कार से 168 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. छापामारी में पुलिस निरीक्षक संदीप रंजन, थाना प्रभारी मनोज कुमार, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, चांपी पिकेट के चारो उरांव और अन्य पुलिस बल शामिल थे. एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि जिले में नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुरस्कृत किये जायेंगे कुड़ू थाना प्रभारी और जवान : उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दिनों में लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के शराब और गांजा बरामद करने में कुड़ू थाना प्रभारी और पुलिस जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनको पुरस्कार देने की योजना बनायी गयी है. जिले में नशे के कारोबारियों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी. छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक संदीप रंजन, थाना प्रभारी मनोज कुमार, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, चांपी पिकेट के चारो उरांव व पुलिस बल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

